कार्यक्रम की थीम एवं संसाधन

इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों को यहाँ दिए गए तीन विषयों में से किसी एक विषय पर या दो अथवा सभी विषयों पर कार्य करने के लिए आमंत्रित करता है । अधिक जानकारी के लिए चुने गए विषय की पुस्तिका को डाउनलोड करें।

जल एवं सस्टेनेबिलिटी


जल और जैव विविधता समस्त जीवन का आधार हैं। हम पानी की जरूरत लगभग हमारे सभी काम में होती हैं।
पृथ्वी पर पानी की एक निश्चित मात्रा हैं, जिसमें ताजे पानी का हिस्सा मात्र 3% हैं। आप पहले से ही यह सब जानते
हैं। कुछ स्थानों में, समस्या दूषित जल स्रोतों की हो सकती है। कहीं और, यह बहुत अधिक पानी की कीमतों की हो
सकती है। कुछ स्थानों में, पानी बिलकुल नहीं है और लोगों को पानी के लिए कई किलोमीटर की दूरी चलना पड़ता

है। अन्य जगहों पर, यह एक अव्यवस्थित और असमान पानी वितरण की समस्या हो सकती है । निस्संदेह, इस स्थिति के लिए कोई त्वरित समाधान उपलब्ध नहीं है और यह स्पष्ट नहीं है कि कहाँ से शुरू करें। एक बात हम ऐसी स्थिति में यह कर सकते है कि पानी के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में सीखने से शुरुआत कर सकते है। अर्थियन गतिविधियां हमारे इलाके में पानी के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझने के लिए तैयार कि गई हैं –हमारे स्कूलों के साथ शुरू करने के लिए – और इसे पारिस्थितिकी और समाज के अन्य पहलुओं के साथ जोड़कर समझते हुएं और साथ ही वैश्विक संदर्भ के साथ इसे जोड़ने से ।


पुस्तिका
जल गेम


जैवविविधता एवं सस्टेनेबिलिटी


जल की उपस्थिति जहां पृथ्वी को नीले ग्रह का नाम देती है वहीं जैवविविधता के कारण उसे लिविंग प्लैनेट कहा जाता है। असंख्य जीव जिनमें से कई ऐसे जीव भी है जिनपर किसी का ध्यान नहीं गया और जो अपने जीवन जीने के तरीके के कारण पृथ्वी पर विभिन्न सेवायें प्रदान करते है। उनकी उपस्थिति पारिस्थितिक तंत्र के स्वास्थ्य एवं जीवन की विविधता को बनाये रखने में अनिवार्य है। अतः सस्टेनेबिलिटी एवं जैवविविधता में बेहद जटिल सम्बन्ध है। किसी एक भी ताने बाने का यदि तार टूटा तो उसका असर कैसा होगा? इस विषय पर कार्य करने पर छात्र अपने आस पास की जैवविविधता के बारे में समझ पाएंगे, इन पर मंडराते खतरों को जान सकेंगे और अपने क्षेत्र की जैवविविधता की बचने की योजना सोच सकेंगें।


पुस्तिका
जल गेम


खेल 1
खेल 2
पोस्टर
पोस्टर


पोस्टर



कचरा और सस्टेनेबिलिटी


हम प्रतिदिन जीने के लिए प्राकृतिक संसाधनों का उपभोग करते हैं और कचरा उत्पन्न करते हैं । हम ऐसा मानते हैं कि कचरा ऐसा कुछ है जो संसाधन नहीं है और जिसे फेंक दिया जाना चाहिए । कचरे के बारे में हमारी इसी समझ की कमी के कारण पर्यावरण पर बेहद विनाशकारी प्रभाव हो रहें हैं । इन प्रश्नों के उत्तर देने पर हमें कचरे के बारे में न केवल सीखने में मदद मिलेगी बल्कि उसे कैसे संभालना है यह भी समझ बनेगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने के द्वारा, विद्यार्थी कचरे के बारे में, उसके प्रभावों और संभावित समाधानों की बहुत सी जानकारी के बारे में जानेगें ।


पुस्तिका
कार्ड खेल
कार्ड खेल
कार्ड खेल
खेल 1
download खेल 2
पोस्टर
पोस्टर
पोस्टर

 

ई लर्निंग मॉड्यूल