कार्यक्रम में कैसे भाग लें?

कार्यक्रम में कौन शामिल हो सकता है?

  • इस रोचक शिक्षण कार्यक्रम में देश भर के स्कूल शामिल हो सकते हैं ।
  • इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं ।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए क्या करें?

  • कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 15 अगस्त  2023 के पूर्व अपने स्कूल को रजिस्टर करें।
  • एक शिक्षक प्रभारी का चयन करें जिसे कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु ऑनलाइन कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • शिक्षक प्रभारी को प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों को कार्यक्रम में प्रयुक्त होने वाली संसाधन सामग्री एवं सम्बंधित दिशा-निर्देश उपलब्ध कराये जायेंगे।
  • शिक्षक प्रभारी को कक्षा 6 से 12 के कम से कम 2 या अधिकतम 5 विद्यार्थियों की टीम बनाकर कार्य करना होगा ।
  • एक आदर्श टीम में एक ही स्कूल के विभिन्न कक्षाओं/समूहों के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं।
  • प्रत्येक स्कूल से एक से अधिक टीमें इस कार्यक्रम में भाग ले सकती हैं।
  • शिक्षक प्रभारी चयनित विषय से जुड़ी गतिविधियों के बारे में टीम के विद्यार्थियों को ओरिएंटेशन देंगें।
  • शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को घर पर की जा सकने वाली गतिविधियाँ दी जाएँगी।
  • सी.ई.ई. की टीम द्वारा शिक्षक को समय-समय पर गतिविधियों के आयोजन और रिपोर्ट को लिखने के लिए मार्गदर्शन दिया जायेगा ।

परियोजना रिपोर्ट को तैयार व जमा करना

  • कोई स्कूल एक पंजीकरण पर कितनी भी रिपोर्ट या प्रविष्टियां भेज सकते हैं ।
  • शिक्षक के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा गतिविधियों को क्रियान्वित कर रिपोर्ट तैयार करना है।
  • गतिविधियों को करने और उनके प्रस्तुतीकरण में प्रतिनिधित्व विद्यार्थियों का होना चाहिए।
  • विद्यालयों द्वारा चुने गए विषय या विषयों पर तैयार की गयी अर्थियन - पर्यावरण मित्र रिपोर्ट को केवल सॉफ्ट कॉपी में ही जमा किया जा सकता है।
  • आप हाथ से लिखीं गयी या वर्ड फाइल में टाइप की गयी रिपोर्ट बना सकते हैं । हाथ से लिखी गयी रिपोर्ट को स्कैन करें तथा टाइप की गयी रिपोर्ट को पीडीएफ फाइल बनायें। गतिविधियों की फोटो, आंकड़ों और अन्य रचनात्मक प्रस्तुतीकरण को इसी रिपोर्ट में शामिल करें।
  • अलग से किसी पॉवरपॉइंट  प्रेसेंटेशन्स/वीडियो को जमा करने की अनुमति नहीं है।
  • रिपोर्ट जमा करने के लिए इस लिंक पर जाएँ। एक से अधिक रिपोर्ट जमा करने के लिए अलग-अलग फॉर्म भरें । एक रिपोर्ट की फाइल का साइज 1 जी बी ही स्वीकार्य है
  • रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 है।

रिपोर्ट का मूल्यांकन

  • गतिविधि करने में ईमानदारी।
  • रिपोर्ट बनाने में रचनात्मकता।
  • गतिविधियां कितनी अच्छी तरह से की गयी हैं और कैसे एक दूसरे से जुड़ी हैं।
  • रिपोर्ट में टिकाऊ विकास के लिए आवश्यक अन्य मुद्दों को भी प्रमुखता से दर्शाया गया।
  • भाग बी में दिए गए मुद्दों को अच्छी तरह से समझा, सोचा और प्रस्तुत किया गया है।

विजेताओं की घोषणा ?

  • एक राष्ट्रीय स्तर की विशेषज्ञ समिति द्वारा स्कूलों से प्राप्त रिपोर्टों का मूल्यांकन किया जायेगा।
  • राष्ट्रीय स्तर पर 20 सर्वश्रेष्ट रिपोर्टों को अर्थियन पुरस्कार के लिए चयनित किया जायेगा और एक वार्षिक समारोह में विजेता विद्यालय की टीम को पुरस्कृत किया जायेगा।
  • सर्वश्रेष्ट रिपोर्ट भेजने वाले स्कूल को पुरस्कार में 50 हजार रूपये दिए जायेंगे। स्कूल टीम को पुरस्कार विद्यालय के नाम से दिया जायेगा जिससे विद्यालयों में टिकाऊ शिक्षा को बढ़ावा देने में मदद मिले।
  • प्रत्येक भाग लेने वाले स्कूल, शिक्षक प्रभारी व विद्यार्थियों के समूह को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया जायेगा ।

2020 All Rights Reserved